गांजा प्रकरण के फरार आरोपी पकड़ा गया, अब तक 5 गिरफ्तार

भिलाई। गांजा प्रकरण के फरार आरोपी सत्येंद्र कुमार उर्फ संजू बिहारी पिता वासुदेव पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी जिला देवरिया ग्राम मूर्तिपुर टिकैत हाल मुकाम अटल विहार ग्राम परसदा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग को पकड़ने में उतई पुलिस ने सफलता पाई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कार, स्कूटी, मोबाइल फोन, घर के पेपर को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले में 4 आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।

जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के उतई प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। थाना उतई में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में 16 व 17 अक्टूबर को 4 आरोपियों सिद्धार्थ मेश्राम, यनशु वर्मा, विजयकांत वर्मा और संजीव वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। प्रकरण में अन्य आरोपी सत्येंद्र कुमार उर्फ संजू बिहारी फरार चल रहा था।

उतई पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी सत्येंद्र कुमार उर्फ संजू बिहारी अपने घर में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के निवास स्थान ग्राम परसदा कुम्हारी में जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी ने बताया कि मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से लाता था और उसके साथी आरोपियों के द्वारा मांगने पर उन्हें बिक्री किया जाता था। गांजा बिक्री की रकम से कार, स्कूटी, मोबाइल खरीदना तथा घर व शेष रकम को अपने दैनिक जीवन में खर्च करना बताया। आरोपी के कब्जे से कार, स्कूटी, मोबाइल व घर के कागजात को जब्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


