रायपुर में आज DG-IG सम्मेलन: अमित शाह पहुंचे, मोदी और NSA भी करेंगे शिरकत

रायपुर में आज DG-IG सम्मेलन: अमित शाह पहुंचे, मोदी और NSA भी करेंगे शिरकत

रायपुर। राष्ट्रीय स्तर का DG‑IG सम्मेलन आज से नवा रायपुर में शुरू हो रहा है। इसके पहले दफे के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनका स्वागत राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भाग लेंगे। उनकी भागीदारी की वजह से पूरे नवा रायपुर और अटल नगर सहित प्रदेश की राजधानी में सुरक्षा इंतज़ाम कड़ाई से तय किए गए हैं।

कुल मिलाकर इस आयोजन के लिए लगभग 2000 से अधिक पुलिसकर्मी एवं जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की कमान वरिष्ठ IPS-ADSGP दिपांशु काबरा को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में 38 IPS एवं SPS श्रेणी के अधिकारियों को विभिन्न सेक्टरों में जिम्मेदारी दी गई है। वीवीआईपी मूवमेंट मॉनिटरिंग, मार्ग नियंत्रण, एरियल निगरानी, रीयल-टाइम रूट ऑब्सरवेशन समेत हर संभव सुरक्षा पहलू को कवर किया गया है।

इसके अतिरिक्त, स्पेशल प्रोटोकॉल के तहत SPG और IB ने मिलकर इंटीग्रेटेड काउंटर तैयार किया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति या सुरक्षा रस्सियों का तेज और प्रभावी जवाब दिया जा सके। यह DG-IG सम्मिलन छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण है। पहली बार राज्य में ऐसा राष्ट्रीय पुलिस नेतृत्व सम्मेलन हो रहा है। इस कारण आयोजन स्थल और आस-पास के इलाकों को आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। क्षेत्रीय प्रशासन, पुलिस प्रमुख और गृहमंत्रालय ने मिलकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है। आयोजन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सम्मेलन स्थल, आवागमन मार्ग, आवासीय एवं सार्वजनिक स्थानों पर आपातकालीन प्रबंधन, रास्ता बंद, वीवीआईपी मूवमेंट, सुरक्षा चेकिंग आदि विशेष व्यवस्था लागू रहेगी।