तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाना पड़ा महंगा, 5 युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने तेज रफ्तार एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 281 बीएनएस 184,66/192,179 एम.व्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस कार को भी जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 25/11/2025 को उतई नेवई मेन रोड मे ओव्हरब्रीज के पास कार क्रमांक सी.जी 07 सी.एन 6610 के चालक एवं कार में मौजूद अन्य 04 लोगों के द्वारा तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक कार चलाकर स्टंट करने संबंधी विडियों वायरल होने पर दिनांक 26/11/2025 को थाना नेवई मे पदस्थ पेट्रोलिंग आरक्षक अरुण मिश्रा क्रमांक 983 की रिपोर्ट पर कार क्रमांक सी.जी 07 सी.एन 6610 के चालक के विरुद्ध अपराध कमांक 384/2025 धारा 281 बीएनएस 184,66/192,179 एम.व्ही एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

मामले की विवेचना दौरान अपराध का घटित होना पाये जाने कार कमांक सी.जी 07 सी.एन 6610 के चालक मेरज शाह पिता आजाद शाह उम्र 23 साल पता ग्राम उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग से कार प्रकरण मे विधिवत जप्त कर कार चालक मेराज साव को उक्त प्रकरण मे विधिवत गिरप्तार किया जाकर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी कार मे मौजूद स्टंट करने वाले 1. रहमान साव उम्र 22 साल पता उल्लासनगर कोहका थाना सुपेला 2. अदनान खान उम्र 23 साल पता डिप्रापारा दुर्ग 3. चंदन शाह उम्र 24 साल पता स्टेशन मरौदा एचएससीएल कालौनी थाना नेवई जिला दुर्ग 4. हुसैन शाह उम्र 21 साल पता जुनवानी थाना स्मृतिनगर जिला दुर्ग का कृत्य से अपराध होने की संभावना थी जो भाग गये थे जिन्हें पहचान होने पर पकडा गया है । उक्तध चारों के विरूद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

