भिलाई के वार्ड 19 रामनगर क्षेत्र में फैला डायरिया, मिले 14 मरीज, 7 गंभीर
भिलाई ।वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में राम नगर और समीपस्थ बस्तियों में एक दर्जन से अधिक डायरिया से पीड़ित लोगों को सुपेला शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूषित पेयजल और गंदगी से पनप रहे डायरिया से लोगों को बचाने निगम प्रशासन का स्वास्थ्य अमला इन क्षेत्रों में दस्तक दे चुका है।सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में डायरिया के कई मरीज मिले हैं। 7 लोगों का इलाज रामनगर अस्पताल में चल रहा है, उनकी हालत फिलहाल सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व सुपरवाइजर सहित निगम से लगभग 10 लोगों की टीम क्षेत्र का सर्वे कर रही है। स्वास्थ्य टीम आज सुबह रामनगर के प्रभावित मोहल्ले मंत्री बाड़ी के पास, शिव मंदिर लाईन, जंघेल भवन, कापरेटिव लाईन, ग्राहक सेवा केंद्र सहित आसपास के सभी घरों में पहुंची और लोगों से पूछताछ कर बीमारी से बाचाव की जानकारी दी। टीम ने लोगों को पंपलेट्स भी वितरित किए। टीम डायरिया फैलने के कारण का पता लगा रही है। साथ ही लोगों की जांच कर उन्हें दवा देने का कार्य भी किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्र में पर्यवेक्षक रामचंद्र मूर्ति, एएनएम भारती वर्मा, मितानिन रेणुका जंघेल, एमटी रुखमणी वर्मा, बीईटीओ हितेंद्र कोसरे व विजय कुमार सेजूले सर्वे कर रहे हैं।
विदित हो कि रामनगर निवासी लोकनाथ साहू (40 वर्ष) और उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू (32 वर्ष), धनेश्वरी सिदार (21 वर्ष), लीला बाई (40 वर्ष), ललित श्रीवास (50 वर्ष), जीतराम देवांगन (65 वर्ष), जय किशन (22 वर्ष), नीतू देवांगन (32 वर्ष), लछवंतिन बाई (29 वर्ष), महेश्वरी श्रीवास (40 वर्ष), हर्षिता श्रीवास (14 वर्ष), मिनाक्षी मस्के (34 वर्ष) और तारामति (28 वर्ष) को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मुकेश वर्मा (27 वर्ष) का इलाज सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब हो कि निगम क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई के चलते डायरिया जैसी घातक बीमारी फैल रही है। कल 24 घंटे के भीतर वार्ड 19 रामनगर क्षेत्र से डायरिया के 14 मरीज मिले हैं जिसमें से 7 मरीज की हालत गंभीर होने से उनका इलाज लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय सुपेला में जारी है।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिस क्षेत्र में डायरिया है वहां का सर्वे करवा टीम भेजी गई है। निगम अमला ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर पंपलेट्स बांट बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है।