दुर्ग जिले की चखना दुकानों में सर्जिकल स्ट्राइक, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पहुंचकर की कार्रवाई

दुर्ग जिले की चखना दुकानों में सर्जिकल स्ट्राइक, पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पहुंचकर की कार्रवाई

भिलाई। छत्तीसगढ़ की इतिहास में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन में आज एक नया अध्याय जुड़ गया। दुर्ग जिले की जेवरा सिरसा और जामुल में अवैध रूप से संचालित रखना दुकानों तथा शराब परोसने वाले दुकानों में दुर्ग पुलिस ने आज सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। जिले में संचालित चखना दुकानों में 2 दिन पहले से ही कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। ज्ञात हो कि आज शाम को ही जानकारी मिली थी कि पदमनाभपुर पुलिस द्वारा शराब पीने और पिलाने वाले 20 लोगों पर कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई को हल्के में लेते हुए दूसरे क्षेत्रों में अवैध रूप से आहता और चखना दुकाने संचालित की जा रही थी। परंतु जब पुलिस अधीक्षक स्वयं दल बल के साथ पहुंचे तो कार्रवाई देख कुछ शराबी ने चाचा तो कुछ शराबियों ने मामा बोलकर पुलिसकर्मियों को संबोधित किया और कुछ शराबियों को तो नानी भी याद आ गई।

आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वयं थाना प्रभारियों तथा सिपाहियों की टीम के साथ अवैध रूप से संचालित चखना दुकानों में कार्यवाही की। कहने को तो इस प्रकार की चखना दुकाने और अहाता अवैध रूप से वर्षों से संचालित थी मगर किसी ने कार्रवाई के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाया था। वर्षों से सिर्फ ज्ञापन देने वालों लेने का सिलसिला चलता रहा। साल बदलते गए, नेता बदलते गए लेकिन कार्यवाही न होने की स्थिति में अवैध रूप से संचालित चखना दुकाने और फलता फूलता रहा।