शादी से इनकार करने पर बीएससी छात्रा की गला काटकर हत्या

शादी से इनकार करने पर बीएससी छात्रा की गला काटकर हत्या

लखनऊ। मोहनलालगंज इलाके में बीएससी की छात्रा प्रियांशी रावत की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी आलोक रावत को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने जो वजह बताई, वह चौंकाने वाली है।

एसीपी मोहनलालगंज विकास कुमार पांडेय के अनुसार, प्रियांशी और आलोक के बीच लंबे समय तक फोन पर बात होती थी। आलोक उसके घर भी आता-जाता था। लेकिन शहर में दाखिला होने के बाद प्रियांशी ने उससे दूरी बनाना शुरू की। जांच में सामने आया कि आलोक शक की वजह से उसका पीछा करने लगा था। प्रियांशी ने कई बार उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसी से परेशान होकर उसने आलोक का नंबर ब्लॉक कर दिया। पुलिस के मुताबिक, नंबर ब्लॉक होने से आरोपी बुरी तरह भड़क गया। वह अलग-अलग नंबरों से कॉल करता रहा। उसे शक था कि प्रियांशी किसी और से बात कर रही है। इसी झूठे शक ने उसे अपराध की तरफ धकेल दिया। योजना बनाकर वह प्रियांशी के घर गया। उसने बुलेट करीब 200 मीटर दूर खड़ी की, ताकि उसकी आवाज से प्रियांशी सतर्क न हो जाए।

आलोक ने बताया कि उसने पहले प्रियांशी को मनाने की कोशिश की और नंबर अनब्लॉक करने को कहा। जब प्रियांशी नहीं मानी तो उसने गुस्से में आकर थर्माकोल कटर से उसके गले पर कई वार कर दिए। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कटर और बाइक बरामद कर ली है। हत्या के बाद आरोपी खून से सने कपड़ों में घर से बाहर निकला, हाथ में कटर था। ग्रामीणों ने बताया कि यह देखकर कोई उसे पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका।