पुलिस की सख्ती, युवकों से उतरवाए गए 400 लोहे के कड़े

दुर्ग। नंदनी नगर थाना क्षेत्र में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित मड़ई मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए दुर्ग पुलिस ने सख्त व्यवस्था की। मेला परिसर में लगातार पेट्रोलिंग की गई और असामाजिक तत्वों व संदिग्धों पर नजर रखी गई।

इस दौरान पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर घूम रहे असामाजिक किस्म के युवकों को रोका। सुरक्षा के लिहाज से ऐसे कड़े तुरंत उतरवाए गए और युवकों को सख्त हिदायत दी गई।

अभियान के दौरान करीब 400 लोहे के कड़े पुलिस ने जब्त किए। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद मेले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

