280 करोड़ की हेराइन जब्त
अरब सागर से पकड़ी पाकिस्तानी नाव
अहमदाबाद(एजेंसी)। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। तटरक्षक बल के गश्ती जहाजों ने पाकिस्तान बोट 'अल हज' को भारतीय समुद्री क्षेत्र से पकड़ा गया।
भारतीय तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस ने अरब सागर से एक नाव को पकड़ा है। इसमें सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। तटरक्षक बल के गश्ती जहाजों ने पाकिस्तान बोट 'अल हज' को भारतीय समुद्री क्षेत्र से पकड़ा गया। रक्षा प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी बोट में सवार सभी नौ लोगों व चालक दल को गुजरात के कच्छ जिले के जाखू बंदरगाह लाया गया है। उनसे आगे पूछताछ की जा रही है।
गुजरात में इससे पहले भी पाकिस्तानी नावों से मादक पदार्थों की जब्ती की जा चुकी है। पिछले साल दिसंबर में गुजरात तट के पास 77 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। भारतीय जलक्षेत्र से नाव के चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।