ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में बीएसपी कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार, 67 हजार कैश सहित लाखों का सामान जब्त

ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में बीएसपी कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार, 67 हजार कैश सहित लाखों का सामान जब्त

भिलाई। दुर्ग के सुपेला थाना अंतर्गत स्मृतिनगर पुलिस और एसीसीयू यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी में एक भिलाई इस्पात संयंत्र का नियमित कार्यरत हैं और दो बीएसपी में ठेका श्रमिक हैं।

25 नवंबर को मिली सूचना पर टीम ने टाटा लाइन कोहका क्षेत्र में रेड की। मौके पर आरोपी राकेश कुमार सिंह अपने मोबाइल से सट्टा पट्टी लिखते और संचालन करते मिला। उसके साथ टीका राम साहू और राजरत्न नागदेवते भी पकड़े गए। आरोपियों के फोन चेक करने पर लाखों के सट्टे से जुड़े रिकॉर्ड मिले।

कार्रवाई में तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और 86940 रुपये नकद सहित कुल 1,66,940 रुपये का मसरूका जब्त किया गया। तीनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जप्त मोबाइल की तकनीकी जांच जारी है और पुलिस अन्य जुड़े लोगों की पहचान भी कर रही है।

नाम आरोपी

( 1) राजरत्न नागदेवते 35 वर्ष निवासी सेक्टर 04, BSP कर्मी

(2) टीका राम साहू 57 वर्ष निवासी ग्राम डुंडेरा उतई, ठेका श्रमिक

(3) राकेश कुमार सिंह 45 वर्ष निवासी टाटा लाइन कोहका, ठेेका श्रमिक