नकली दवाओं का बड़ा खुलासा, फर्जी बिल पर बेचा जा रहा था खांसी का सिरप

नकली दवाओं का बड़ा खुलासा, फर्जी बिल पर बेचा जा रहा था खांसी का सिरप

अभनपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला गरियाबंद की जांच में नकली दवाओं के एक संगठित कारोबार का खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया कि गोबरा नवापारा स्थित नवकार मेडिकल स्टोर्स से खांसी की नकली दवा “बेस्टो कोफ सिरप” फर्जी बिल के आधार पर बेची जा रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, औषधि निरीक्षक ने 9 सितंबर 2025 को मेसर्स नवकार मेडिकल स्टोर्स में औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान दवाओं के क्रय-विक्रय से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण में प्रस्तुत बिल क्रमांक 460 दिनांक 23 सितंबर 2024 के आधार पर बेस्टो कोफ सिरप की बिक्री दर्शाई गई थी। सिरप का बैच नंबर बी-6019024, एक्सपायरी दिसंबर 2025 और एमआरपी 114.94 रुपये अंकित था, जबकि बिल में इसकी कुल राशि करीब 1200 रुपये दर्शाई गई थी।

जब बिल और दवा की सत्यता की जांच संबंधित निर्माणकर्ता कंपनी से कराई गई, तो यह साफ हो गया कि दवा नकली है और बिल फर्जी है। इसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि नकली दवाओं का यह नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें और कौन-कौन शामिल है।