सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार निलंबित, बिना काम ठेकेदार को भुगतान का आरोप

रायगढ़। पुसौर नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर दुर्गेश मालाकार को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है। मालाकार पर जल आवर्धन पंप हाउस के पास शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण में बिना कार्य हुए भुगतान किए जाने का गंभीर आरोप है।

सूत्रों के मुताबिक, निर्माण कार्य में कई तरह की अनियमितताएं सामने आने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की ने गुरुवार को आदेश जारी कर दुर्गेश मालाकार को निलंबित किया और उन्हें संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में अटैच कर दिया है।

गौर करने वाली बात यह है कि पिछले सप्ताह ही कलेक्टर ने दुर्गेश मालाकार को उनके पद से हटाते हुए नगर पंचायत पुसौर में हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर गजेंद्र साहू को प्रभार सौंपने के निर्देश दिए थे। अब विभागीय कार्रवाई के बाद नगर पंचायत में हुए निर्माण कार्यों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

