आवारा मवेशी व कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, ढेरों शिकायत के बाद कोई ठोस पहल नहीं

अखिल भारतीय किसान कांगे्रस छत्तीसगढ़ दुर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

आवारा मवेशी व कुत्तों के आतंक से लोग परेशान, ढेरों शिकायत के बाद कोई ठोस पहल नहीं

सुपेला रावणभाठा में आवारा मवेशियों का कुछ इस तरह रहता है जमावड़ा

भिलाई। नगर निगम भिलाई अंतर्गत वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र में आवारा मेवशी व कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। ढेरों शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। आम जनता को हो रही परेशानियों को अखिल भारतीय किसान कांगे्रस के दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर को नाम ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द निराकरण की मांग की है। 
अखिल भारतीय किसान कांगे्रस के दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र भिलाई में आये दिन पालतू जानवर जिसमें गाय, बछड़ा एवं आवारा कुत्तों की अत्यधिक भरमार हो गया है। गाय, बछड़ा एवं आवारा कुत्ते चलित मार्ग पर बीचों बीच बैठे एवं खड़े रहते हैं, जिससे लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।  साथ ही आवारा कुत्तों के द्वारा सड़क पर चलने वाले लोगों तथा स्कूल जाने वाले बच्चों को काटने के लिए दौड़ाया जता है। आवारा कुत्तों ने कई लोगों को काटा है। आम जनता द्वारा कई शिकायत के बाद भी इस परेशानी का हल निकालने कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।