शिवनाथ नदी में वाहन गिरने से 4 नहीं, 5 लोगों की हुई मौत, एक और लापता बच्ची की तलाश जारी, सभी मृतकों की हुई पहचान
दुर्ग के केजीएन ढाबा में खाना खाकर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा
दुर्ग। दुर्ग जिले की शिवनाथ नदी में हुए हादसे में 4 नहीं कुल 5 लोगों की मौत हुई है। इसमें से चार मृतिकों के बॉडी को एसडीआरएफ की टीम द्वारा निकाल ली गई है। युवक की पहचान पहले ही हो चुकी है। मृत दोनों बच्चियों और महिला की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है। वहीं एक और बच्ची गायब बताई जा रही है। उसकी भी तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है। मृतक वाहन चालक के पिता ने दोनों बच्चियों और महिला को पहचानने से पहले ही इंकार कर दिया था। पुलिस ने मृत शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने छोटे पुल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि बलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 07 सीएन 0860 में 5 सिंतबर मंगलवार रात्रि करीब 12.30 बजे केजीएन ढाबा राजनांदगांव से खाना खाकर वापस तीन बच्ची, और एक महिला के साथ वाहन चालक बोरसी आ रहे थे। इसी बीच शिवनाथ नदी में बड़े ब्रिज के बजाय छोटे ब्रिज से नदी पार कर ही रहे थे कि गाड़ी नदी में गिर गई और चार लोग जो इसमें सवार थे डूब गये। आज सुबह से एसडीआरएफ की टीम एवं पुलिस ने गाड़ी और सभी बॉडी को बड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे निकालने में सफल रहे।
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में वाहन चालक बोरसी दुर्ग वार्ड 52 निवासी ललित कुमार साहू मृतक पिता हरिचंद साहू के रूप में की गई है। ललित कुमार साहू मूलत: सकरौद गुंडरदेही जिला बालोद का निवासी है। मृत महिला की पहचान श्रीमती तामेश्वरी देशमुख पति गिरीश देशमुख उम्र 33 वर्ष निवासी सकरौद गुंडरदेही, कुमारी यश लक्ष्मी उम्र 13 साल और कुमारी कुमुद उम्र 7 साल के रूप में की गई है। वहीं सीसीटीवी देखने के बाद यह पता चला कि एक बच्ची और गायब है। कुमारी गरिमा उम्र 11 साल की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है।