कुम्हारी रामपुर के हत्या मामले में पिता-पुत्र गिरफ्तार, एक फरार
कुम्हारी। कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा गांव में 10 अगस्त की रात भाठापारा निवासी कमल खुटे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। कबाडिय़ों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा को इस वारदात का कारण माना जा रहा है। मृतक कमल खुंटे पिता पवन खुंटे (27 वर्ष) रामपुर चोरहा का ही रहने वाला था। फिलहाल पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बता दे कि रामपुर चोरहा में सर्वोदय ग्रीन्स के पास कमल खुंटे नामक युवक की हत्या हो गई थी। मृतक का खून से लथपथ शरीर को लोगों द्वारा सुबह देखा गया था। जिसकी जानकारी कुम्हारी पुलिस को दी गई जानकारी में यह भी आ रही है कि आक्रोशित भीड़ द्वारा तोड़ फोड़ भी की गई।
मृतक के बारे में पता चला है कि वह घूम घूमकर कबाड़ खरीदने का काम करता था। उसकी हत्या के मामले में पड़ोस में रहने वाले गणेश चेलक (65) उनके छोटे पुत्र गौतम(22) को गिरफ्तार किया गया है वहीं तीसरे आरोपी भीखम चेलक को फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक के मामा व भीखम के बीच पहले से विवाद था और कबाड़ी के काम को लेकर मृतक व आरोपियों के बीच अधिकतर कहासुनी होता रहता था। पुलिस के अनुसार यह हत्या आपसी रंजिश व शराब के नशे में बताया जा रहा है। पता चला है कि वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है। हालांकि कुम्हारी पुलिस द्वारा इस मामलें की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है।