शिकारी खुद बन गए शिकार: महादेव पैनल को पकड़ कर वसूली करने गए सीएएफ का जवान सहित 6 दबंग गिरफ्तार, नाबालिग निकला मास्टर माइंड

नेहरू नगर स्थित प्राईवेट आफिस में घुसकर कार्यरत कर्मचारियों से मारपीट करने का मामला 

घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन, मोबाइल, स्टील बेसबॉल डंडा कीमती 10 लाख रूपये जब्त
भिलाई। महादेव ऑनलाइन सट्टा के नाम वसूली करने वाले एक नाबालिग सहित 6 लोगों को सुपेला पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा है। इसमें एक सीएएफ का जवान भी शामिल हैं जो फस्र्ट  बटालियन में पोस्टेड है। इस पूरे घटना क्रम का मास्टर माइंड एक नाबालिग है। आरोपियों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धारा 147, 148, 294, 323, 427, 458 और 506 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन, मोबाइल, स्टील बेसबॉल डंडा कीमती 10 लाख रूपये जब्त की गई है।
दरअसल गिरफ्तार इन 6 लोगों द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टा के वसूली के लिए एक ऑफिस का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है। इतने में मैनेजर ने डायल 112 को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जी. वेंकटेश पिता जी. लक्ष्मण उम्र 34 साल निवासी गणेश चैक गुरूद्वारा के पीछे सुपेला, देवेन्द्र चैधरी पिता रामप्रवेश चैधरी उम्र 21 साल निवासी सेक्टर-7 भिलाई, सत्येन्द्र चैधरी पिता स्व. राम प्रवेश चैधरी उम्र 24 साल निवासी सेक्टर-7 भिलाई, रूपेश थानेकर पिता गजानंद थानेकर उम्र 24 साल निवासी गणेश चौक गुरूद्वारा के पीछे सुपेला, चंद्रहास चैधरी पिता केशव प्रसाद उम्र 22 साल निवासी सेक्टर-7 भिलाई तथा एक नाबालिग लड़का शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृणाल विश्वास  उम्र 27 वर्ष पिता प्रदीप कुमार विश्वास निवासी नेहरू नगर भिलाई ने शिकायत में कहा है कि वे डी एनालॉटिकल सपोट प्रायवेट लिमिटेड आफिस में नाईट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनका आफिस 11/2 नेहरू नगर वेस्ट सुपेला भिलाई में है। आफिस में डाटा इंट्री का काम होता है। 10 अगस्त को नाईट शिफट में उनके अलावा डाटा इंट्री करने में कम्प्युटर ऑपरेटर रैनिस जायसवाल, दीप प्रसाद चलक, शिवनाथ राव, साकेत रामटेके, जोएल एलेक्स, अभिषेक मिश्रा, ईशान जायसवाल,अनिकेत सिंह डियूटी पर थे। मृणाल विश्वास ने बताया कि वे 12 बजे तक काम किये और आवश्यक काम होने से आफिस के बगल स्थित अपने घर चला गये। 11 अगस्त के  रात करीबन 2 बजे मुझे रैनिश जायसवाल फोन किया कि आफिस में उसी दौरान एक स्कार्पियों वाहन से 06 लड़के बेसबाॅल, डंडा लेकर आफिस का ताला तोडकर कर अंदर घुस गये और कर्मचारियों से गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। डायल 112 में फोन किया पुलिस के आने के बाद मैं पुलिस के साथ आफिस आया देखा कि आफिस के मेनगेट का ताला टूटा हुआ था एवं आफिस के अंदर जाने वाला चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर 6 लड़के आफिस स्टाफ के साथ गाली गलौज कर हाथापाई की कोशिश कर उत्पात मचा रहे थे। जिन्हे पुलिस ने पकड़ा। आफिस स्टाफ श्रीनाथ राव के मारपीट की गई है। मोबाइल भी नहीं मिल रहा है। पुलिस वाले द्धारा पुछने पर अपना नाम जी वेंकटेश एवं अपने साथियों का नाम चंद्रहास चौधरी, देवेंद्र चौधरी, सत्येंद्र चौधरी,रूपेश थानेकर, शौर्य सिंह ठाकुर बताया। सभ युवक स्कॉरपियों क्रमांक  सीजी 04 एचए 1982 से पहुंचे थे। स्कापियो को सत्येंद्र चौधरी का होना बताया गया।

मास्टर माइंड नाबालिग के होटल में बना था पूरा प्लान
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपीगण पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकडा गया। आरोपीगणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि उनका सरगना जो नाबालिक है एवं आई.टी. कंपनी के पास ही उसका होटल है। उसके द्वारा यह प्लान बनाया गया था कि आईटी कंपनी में महादेव पैनल का दो आईडी चलता है और रात्रि में 15-20 लाख रूपये होने की संभावना थी और ये पैसा जाकर ले लेते तो कंपनी वाले जुआ का पैसा होने के कारण रिपोर्ट नहीं करते। अपने बनाये जाल में पुलिस की सक्रियता से खुद ही फंस गये। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।