50 लाख वापस मांगने पर बीजेपी नेता सना खान की उसके पति ने की हत्या
जबलपुर. बीजेपी नेता सना खान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. नागपुर की सना खान का उसके पति अमित उर्फ पप्पू साहू ने ही कत्ल किया. हत्या के बाद पप्पू ने उसका शव हिरण नदी में फेंक दिया था. पुलिस उसकी निशानदेही पर मृतिका के शव की तलाश कर रही है. अमित पति ने पत्नी सना की हत्या 50 लाख रुपये के लिए की. उसने पत्नी से यह रकम पार्टनरशिप के लिए ली थी. सना ने जब अमित से यह रुपये वापस मांगे तो दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी ने हत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस आरोपी से अभी और भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि अमित ने हत्या को लेकर कई खुलासे किए हैं. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 2 अगस्त को ही तिलहरी की राजुल टाउनशिप स्थित मकान में सना की हत्या कर दी थी. उसने सना को डंडे से मारकर मौत के घाट उतारा. उसके बाद अमित बेलखेड़ा थाना अंतर्गत पुल गया और सना की लाश को हिरण नदी में फेंक दिया. उसके बयानों के बाद पुलिस आरोपी को क्राइम सीन पर ले गई. पुलिस अभी तक सना की लाश तलाश कर रही है. बताया जाता है कि, सना 2 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थी. यहां आते ही वह अमित के घर गई. दोनों के बीच 50 लाख रुपयों को लेकर बातचीत होने लगी. दोनों के बीच होने वाली बातचीत ने विवाद का रूप ले लिया. दो घंटे तक दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते रहे. इसी दौरान सना ने तैश में आकर अमित से अपशब्द कह दिए. इसके बाद अमित ने गुस्से में डंडा उठाया और सना के सिर में मार दिया. हत्या के बाद अमित ने दोस्त को फोन करके बुलाया. दोनों ने सना की लाश को ठिकाने लगा दिया. दोनों ने मिलकर सना की लाश को उस वक्त नदी में फेंका, जब उसमें बहाव तेज था.