अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 39 की मौत, कई घायल, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया शोक

अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ से 39 की मौत, कई घायल, राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया शोक

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भीड़ में भगदड़ मचने से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 70 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में 8 बच्चे और 16 महिलाएं भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है, जिसकी अध्यक्षता रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस अरुणा जगदीशन करेंगी।

हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि इस कठिन समय में वह शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भी हादसे को बेहद दुखद बताते हुए अपनी संवेदना प्रकट की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पीड़ितों की हरसंभव मदद करें। इस बीच विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना उन्हें अंदर तक झकझोर गई है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

सीएम स्टालिन ने जनता से अपील की है कि वे इस आपदा की घड़ी में डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें। करूर जिला प्रशासन ने आपात प्रोटोकॉल लागू कर दिया है।