78 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज, इस्पात कारोबारी ने दो संचालकों पर लगाया आरोप

रायपुर। राजधानी के थाना उरला क्षेत्र में एक बड़े कारोबारी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। सार्थक इस्पात प्रा. लि. के संचालक सचिन गर्ग ने आर. आर. इंटरप्राईजेस के संचालक जसबीर आहलूवालिया और गणपति स्टील के संचालक खुशाल डोडेजा पर षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का आरोप लगाया है। प्रार्थी सचिन गर्ग ने अपनी शिकायत में बताया कि फरवरी 2024 में आर. आर. इंटरप्राईजेस ने उनकी कंपनी से 225 टन बिलेट का ऑर्डर दिया। इसमें से 223.96 टन बिलेट की आपूर्ति की जा चुकी है, जिसकी कुल लागत 1,03,06,640 रुपये थी।
शुरुआती दौर में 25 लाख रुपये का भुगतान किया गया, लेकिन शेष 78,06,640 रुपये का भुगतान आज तक नहीं किया गया। सचिन गर्ग का कहना है कि गणपति स्टील के संचालक खुशाल डोडेजा उनके पुराने परिचित हैं और उन्हीं के माध्यम से आर. आर. इंटरप्राईजेस से व्यापारिक संबंध बने। शुरुआती भुगतान कर भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने बाकी राशि देने का वादा किया, लेकिन बार-बार मांग करने पर भी भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 23 सितंबर 2024 को पंजीकृत मांग पत्र और ई-मेल के जरिए रकम लौटाने की अंतिम मांग की गई, मगर कोई जवाब नहीं मिला। आरोप है कि दोनों संचालकों ने योजना बनाकर उनकी कंपनी से माल तो उठाया, लेकिन भुगतान नहीं किया, जिससे लगभग 78 लाख रुपये की आर्थिक हानि हुई है।
इस शिकायत के आधार पर थाना उरला पुलिस ने धारा 316(5), 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस अब व्यापारिक लेन-देन, भुगतान रिकॉर्ड और पत्राचार की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पड़ताल होगी कि क्या आरोपियों ने अन्य व्यवसायों में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है। आरोपियों की जानकारी: जसबीर आहलूवालिया, संचालक आर. आर. इंटरप्राईजेस, वार्ड नं. 45, सिविल लाइन, जलविहार कॉलोनी, रायपुर। खुशाल डोडेजा, संचालक गणपति स्टील, ऑफिस नं. 16-17, प्रथम तल, धरम मार्केट, स्टेशन रोड, रायपुर।