छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, दुर्गा पूजा की खुशियों पर मौसम का साया

छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, दुर्गा पूजा की खुशियों पर मौसम का साया

रायपुर। दुर्गा पूजा की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में मौसम ने चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों तक प्रदेश सहित पूर्वी उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान है, जबकि बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर और रायगढ़ जिलों में हालात और गंभीर हो सकते हैं। उधर, दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होते ही बंगाली समुदाय सहित श्रद्धालुओं में मौसम को लेकर चिंता बढ़ गई है। भक्तों को बारिश से पूजा-पंडाल और कार्यक्रम प्रभावित होने का डर सता रहा है।

 आईएमडी ने साफ किया है कि 26 सितंबर से 30 सितंबर तक मानसूनी गतिविधियां चरम पर रहेंगी। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और मानसून ट्रफ के सक्रिय रहने से लगातार कड़क और तेज बौछारें पड़ेंगी। राजधानी रायपुर में मंगलवार रात से ही गहरे बादल छाए हुए हैं और रात 12:30 बजे के बाद से तेज बारिश की संभावना जताई गई है।  भारी बारिश का असर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और उड़ीसा तक देखने को मिलेगा। बिहार और पूर्वी यूपी के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। गंगा के मैदानी इलाकों और तराई बेल्ट में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।  

मध्यप्रदेश में जबलपुर, रीवा, शहडोल और भोपाल संभाग में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं आंध्रप्रदेश के तटीय जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों में अगले तीन दिन गरज-चमक के साथ मूसलाधार वर्षा के आसार हैं। उड़ीसा में भी समुद्री हवाओं के असर से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है।  लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों की सुरक्षा के लिए तुरंत प्रबंधन करें और खेतों में जलभराव रोकने की व्यवस्था करें।