लाखों की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, कुम्हारी के जतिन्दर ने दिया था शराब खपान

लाखों की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,   कुम्हारी के जतिन्दर ने दिया था शराब खपान

रायपुर। प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट सहित को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना विधानसभा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चार पहिया वाहन में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रहीं है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट गिरीश तिवारी एवं थाना प्रभारी विधानसभा संजिव मिश्रा को आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर ए.सी.सी.यू एवं थाना विधानसभा की संयुक्त टीम द्वारा वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए चार पहिया वाहन एवं व्यक्ति को विधानसभा क्षेत्र के डी.पी.एस स्कूल सेमरिया के पास से चिन्हांकित कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर व्यक्ति के द्वारा अपना नाम मुकेश वर्मा बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में शराब की पेटीयां रखा होना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा शराब परिवहन करने के संबध में मुकेश वर्मा से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उसके द्वारा शराब परिवहन करने के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मुकेश वर्मा को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि शराब कुम्हारी दुर्ग निवासी जतिन्दर पाल सिंह का है जिसने उसे शराब देकर खपाने कहा था।