शारदीय दुर्गोत्सव: हुडको कालीबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम 28 सितम्बर से

शारदीय दुर्गोत्सव: हुडको कालीबाड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम 28 सितम्बर से

भिलाई। हुडको स्थित कालीबाड़ी ग्राउंड में रवींद्र निकेतन द्वारा सरबोजनिन दुर्गोत्सव 2025 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। दुर्गोत्सव के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी खास तैयारियां की गई हैं, जिनमें स्थानीय और बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

जनरल सेक्रेटरी रूपक दत्ता ने बताया कि 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इनमें संगीत, नृत्य और कविता-पाठ (अवृति) से लेकर बैंड परफॉरमेंस तक शामिल हैं।  28 सितम्बर (षष्ठी) को गीत, नृत्य और अवृति, 29 सितम्बर (सप्तमी) को दुर्गतिनाशिनी ग्रुप का संगीतमय कार्यक्रम, 30 सितम्बर (अष्टमी) को भिलाई कलाकारों के बैंड के साथ संगीतमय रात्रि, 1 अक्टूबर (नवमी) को थ्री एमपी ग्रुप भिलाई द्वारा संगीतमय रात्रि कार्यक्रम शाम 7:30 बजे से रात 10 बजे तक दुर्गापूजा ग्राउंड, कालीबाड़ी, हुडको में होंगे।  यह सरबोजनिन दुर्गोत्सव अपने 39वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों ने लोगों से कार्यक्रमों में शामिल होकर उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।