वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले 6 बच्चों को आरपीएफ ने चेतावनी देकर छोड़ा

ट्रेन रूट में पड़ने वाले गांवों में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले 6 बच्चों को आरपीएफ ने चेतावनी देकर छोड़ा

बिलासपुर। वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इस बार नागपुर से बिलासपुर के बीच फिर ट्रेन में पत्थरबाजी हुई है। कामठी के पास हुई इस घटना में शामिल छह नाबालिगों को आरपीएफ ने पकड़ लिया, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए बाद में चेतावनी देकर छोड़ भी दिया। रविवार को 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर नागपुर से रवाना हुई थी। इस पर दोपहर 2:14 बजे कामठी रेलवे स्टेशन के पास पत्थरबाजी की गई। पथराव के कारण कोच सी 6 का कांच टूट गया। ट्रेन के स्टाफ ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल नागपुर को दी। मौके पर पहुंचकर आरपीएफ ने स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद 6 बच्चों को पकड़ लिया। उनको थाने लाया गया और भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए चेतावनी दी गई। 
उल्लेखनीय है कि पिछले 11 दिसंबर से यह ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चल रही है। ट्रेन शुरू होने के 1 दिन पहले दुर्ग के पास इसमें पत्थर फेंके गए थे। इसके बाद 14 दिसंबर को भिलाई पावर हाउस और भिलाई नगर थाने के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इस महीने की 21 तारीख को भी ट्रेन पर पत्थर फेंक कर शीशा तोड़ा गया था। देश के अलग-अलग स्थानों पर वंदे भारत हाईस्पीड ट्रेन की शुरुआत की गई है, उसके बाद से इन ट्रेनों में पथराव की घटनाएं हो रही है। रेल मंत्रालय के निर्देश पर ट्रेन रूट में पड़ने वाले गांवों में आरपीएफ और जीआरपी जागरूकता अभियान भी चला रही है।