हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में मां दुर्गा की आराधना कर विधायक देवेंद्र यादव ने किया धुनुची नृत्य

हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में मां दुर्गा की आराधना कर विधायक देवेंद्र यादव ने किया धुनुची नृत्य

भिलाई। बुधवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव हाऊसिंग बोर्ड कालीबाड़ी पहुंचे, जहां मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। विधायक ने मां दुर्गा की आराधना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक धुनुची नृत्य में भी हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए देवेंद्र यादव ने अपने बचपन के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में बीते पल उनकी यादों में आज भी ताजा हैं। विधायक ने श्रद्धालुओं के साथ अपनी यादें साझा कीं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।