नशीली दवाओं के साथ आरोपी फरदीन खान गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में नशे के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन “विश्वास” के तहत पद्मनाभपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपी फरदीन खान उम्र 23 वर्ष, निवासी ओम नगर उरला, दुर्ग को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 16 सितंबर को इसी मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से सात बोरियों में नशीली दवाइयां बरामद हुई थीं। विवेचना के दौरान फरदीन खान का नाम सामने आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह वैभव खंडेलवाल से नशे की टैबलेट खरीदता था। आरोपी को गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक इस मामले में छह आरोपी जेल दाखिल हो चुके हैं।