दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने उपलब्ध कराईं 80 गाड़ियां

भिलाई। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पहल की है। अध्यक्ष इंदरजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में एसोसिएशन की ओर से लगभग 70 से 80 गाड़ियां शहर के विभिन्न पंडालों में उपलब्ध कराई गईं। इस सहयोग से विसर्जन व्यवस्था को आसानी और सुरक्षा के साथ पूरा करने में मदद मिलेगी। एसोसिएशन की ओर से माता रानी से सभी की मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की गई।