डॉक्टर के घर घुसा चोर, मोहल्लेवालों ने पुलिस को सौंपा

डॉक्टर के घर घुसा चोर, मोहल्लेवालों ने पुलिस को सौंपा

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सड्डू सेक्टर-04 में रहने वाले एक डॉक्टर के घर में देर रात एक युवक चोरी की नीयत से घुस गया। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चोरी करने की फिराक में था।

वारदात डॉक्टर के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। जब मोहल्ले के लोगों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने मौके पर जाकर युवक को पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए चोर की पहचान बिहार निवासी रौनक मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह अकेला था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है।