दिल दहला देने वाली हत्या प्रेमी ने गर्दन काटकर की उमा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के हलालपुर गांव की रहने वाली उमा की यमुनानगर में बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उमा की हत्या उसके प्रेमी बिलाल ने शादी के दबाव के चलते गर्दन काटकर की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। यह घटना 6 दिसंबर की है। यमुनानगर के कलेसर जंगल के पास उमा की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि उमा आरोपी बिलाल पर शादी का दबाव बना रही थी, इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।

सोमवार को उमा के मायके पक्ष के लोग उसका सिर लेने के लिए यमुनानगर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उमा के भाई टिंकू कुमार ने कहा कि करीब 15 साल पहले उमा परिवार से रिश्ता तोड़कर घर छोड़ चुकी थी। उसी दिन से उसके लिए परिवार से संबंध समाप्त हो गए थे। उन्होंने बताया कि धड़ का अंतिम संस्कार पुलिस ने लावारिस में कर दिया था, जबकि इंसानियत के नाते परिवार ने उमा के सिर का अंतिम संस्कार किया। टिंकू ने बताया कि उन्हें उमा की हत्या की जानकारी तब मिली, जब यमुनानगर पुलिस उनके घर पहुंची। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि परिवार का आरोपी से कोई पूर्व परिचय नहीं था।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पहले सीट बेल्ट से उमा का गला घोंटा, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे मृत समझकर आरोपी कार लेकर आगे बढ़ा, लेकिन शक होने पर उसने मीट काटने वाले चाकू से उमा की गर्दन काट दी। इसके बाद धड़ और सिर को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया। हत्या के बाद आरोपी अपने घर पहुंचा और सबूत मिटाने के इरादे से मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर दिया। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है और तकनीकी जांच जारी है। यमुनानगर पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और आरोपी को सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई की जा रही है।

