दुर्ग जिले में एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से 43 हजार की ठगी

भिलाई. चरोदा में एक बुजुर्ग के साथ एटीएम कार्ड बदलकर 43 हजार रुपए की ठगी हो गई। मामला 13 नवंबर की शाम का है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 318(4) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। तकनीकी टीम ट्रांजैक्शन और CCTV फुटेज खंगाल रही है।

भिलाई तीन टीआई अंबर भारद्वाज के मुताबिक पीड़ित अशोक कुमार निल्लेय, उम्र 65, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीएमवाय के रहने वाले हैं। वे शाम करीब 4:10 बजे अपना एसबीआई कार्ड लेकर चरोदा स्थित एटीएम पहुंचे थे। उन्होंने 10 हजार रुपए निकाले और बाहर निकल ही रहे थे कि आसमानी रंग की शर्ट पहने दो युवक एटीएम में घुसे।

एक युवक ने उन्हें रोककर कहा कि मशीन बीप कर रही है और ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हुआ। अशोक कुमार ने कार्ड दोबारा डाला और पासवर्ड डालने लगे। इसी दौरान दोनों युवक भीतर आ गए और पासवर्ड देख लिया। उन्हें शक हुआ और उन्होंने ट्रांजैक्शन कैंसिल कर दिया। तभी एक युवक ने मशीन से कार्ड निकालकर उन्हें लौटा दिया और दोनों तुरंत बाहर निकल गए।
कुछ दूर जाने पर अशोक कुमार ने कार्ड देखा तो वह उनका कार्ड नहीं था। उस पर किसी सेवक राम कौशल का नाम था। उन्हें ठगी का अंदेशा हुआ। मोबाइल से बैलेंस चेक किया तो चार अलग ट्रांजैक्शन में 43 हजार रुपए निकाले जा चुके थे।
