जंगली सूअर के हमले से किसान की मौत
खुज्जी। जानकारी अनुसार जंगली सूअर ने हमला कर एक व्यक्ति की ले ली जान साथ ही अन्य दो व्यक्ति को कर दिया हमले में घायल पूरा मामला वन परिक्षेत्र खुज्जी के अंतर्गत आने वाले छुरिया विकास खण्ड के ग्राम बन नवागांव में जंगल से लगे खेत मे अपनी खेत देखने गए किसान हेम लाल रावटे पिता स्व. सूराजु रावटे 47 वर्ष पर एक जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना दिनांक 18 सितम्बर सुबह की बताई जा रही है वही उससे लगे ग्राम मनहोरा में भी इसी दिन उक्त सुअर ने एक तीस वर्षीय युवक प्रकाश आत्मज गोपाल साहू जो कि अपने घर के पास ही था जिस पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसको ईलाज के लिए डोंगरगांव सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया है।
सुअर के हमले से मृत हेमलाल का शव पंचनामा एवम वन विभाग की टीम की जांच के पश्चात परिजनों को सौप दिया गया है, विदित हो कि वन परिछेत्र खुज्जी के जंगलों में सुअरो की संख्या बढ़ गई है आये दिन किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ,जिससे वन्य ग्राम के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, वही अपनी जान जोखिम में डालकर किसानी काम मे खेतो में जाना पड़ता है 18 सितम्बर की घटना से जंगल के आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जंगली सुअरो से हुए फसलो की हानि के नुकसान की छतीपूर्ति के मांग के सांथ ही हमले में मृतक हेम लाल रावटे के परिवार एवम हमले से घायल युवक प्रकाश साहू को उचित मुआवजा देने की बात की और जंगली सुअरो से रक्षा की मांग वन विभाग से की है।