छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान

भिलाई। राजीव युवा मितान क्लब के सहयोग से वार्ड स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलों का आयोजन कराया गया। विभिन्न वार्डों में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में आज सेक्टर 10 एवं सेक्टर 5 में  पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, भंवरा ,विलस , दौड़ रस्साकशी बाटी आदि खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित हुए एवं प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि मोहल्ले एवं वार्ड में पारंपरिक खेल का आयोजन कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाते रहने का कार्य राजीव युवा मितान क्लब द्वारा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक की आगाज की है। महिलाओं एवं खासकर युवाओं में प्राचीन खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है। भिलाई नगर विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक पूर्व पार्षद सौरभ  दत्ता ने कहा कि आज के समय दोपहर में बच्चे का  इस तरह की खेलों में रुचि लेना आवश्यक है देखा जाता है कि बच्चे मोबाइल एवं कंप्यूटर में ही अपना खेल खेलते हैं।  उसके जगह बच्चों को इन प्राचीन खेलों की जानकारी होना चाहिए और अपने को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए इन खेलों में भाग लेना चाहिए। कार्यक्रमों में भारी संख्या में मोहल्ले वासी महिलाएं युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया और खेलों के प्रति उत्साह दिखा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद एकांश बंछोर, पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह, पंकज पाल, राजश्री उपले वार, अफरोज खान, कॉन्ट्रा राव, राजीव युवा मितान क्लब के वार्ड के अध्यक्ष ,स्वीटी राय सिंह ,तोसु वर्मा , भास्कर दुबे , रॉबिन सिंह, अफरोज खान,सुमित सिंह ,हामिद दशहरे एवं एवं भारी संख्या में मोहल्ले वासी वार्ड वासी सहित प्रतिभागी राजीव युवा  मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे।