गौ हत्यारे के मकान को जिला प्रशासन ने ढहाया

गौ हत्यारे के मकान को जिला प्रशासन ने ढहाया

मनेंद्रगढ़। नए जिले मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी -भरतपुर में 13 सितम्बर को एक व्यक्ति और उसके पूरे परिवार को गौ हत्या करते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपी खुर्शीद सहित उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी का घर शहर के वार्ड क्रमांक 4 में है, जहां आरोपी गौ हत्या कर मांस बेचता था। इस मामले में जिला प्रशासन ने अब बड़ा कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार गौहत्या के आरोपी का घर जहां स्थित है वह रेलवे की जमीन है। इस पर रेलवे को तहसीलदार ने प्रतिवेदन भेजा कि, उक्त मकान रेलवे की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर बनाया गया है, और प्रतिवेदन में तहसीलदार ने उस घर को 3 दिन में गिराने का आदेश भी दिया है। रेलवे ने इस मामले की जाँच की तो पाया गया कि खुर्शीद का मकान सच में रेलवे की ही जमीन पर बना हुआ है। अब तहसीलदार के आदेश पर गौहत्या के अवैध मकान को तोड़ा जा रहा है।