विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा 25 सितम्बर को डोंगरगढ़ दौरे पर, माता रानी के दर्शन और कार्यक्रमों में होंगे शामिल

विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा 25 सितम्बर को डोंगरगढ़ दौरे पर, माता रानी के दर्शन और कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दुर्ग। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा 25 सितम्बर 2025 को डोंगरगढ़ और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2 बजे जबाहर नगर, दुर्ग से डोंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।  शाम 4 बजे डोंगरगढ़ पहुंचकर वे माता रानी के दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रामजी भारती के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।  शाम 7 बजे वे डोंगरगढ़ से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे और रात 9 बजे अपने निवास जबाहर नगर दुर्ग पहुंचेंगे।  विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को एक्स श्रेणी सुरक्षा प्राप्त है और पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के विशेष निर्देश दिए गए हैं।