दुर्ग में महिला की हत्या का खुलासा: नौकरी के नाम पर ठगी बनी सुपारी किलिंग, नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में महिला की हत्या का खुलासा: नौकरी के नाम पर ठगी बनी सुपारी किलिंग, नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। ग्राम टेमरी (नगपुरा) में अज्ञात महिला की हत्या का राजफाश पुलिस ने कर दिया है। यह मामला सुपारी किलिंग निकला है। पुलिस ने हत्या के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल है।

प्रेस कांफ्रेंस में CSP सुखनंदन सिंह राठौर ने बताया कि 20 सितंबर को नगपुरा थाना क्षेत्र के टेमरी गांव में अज्ञात महिला का शव पत्थर से कुचली हालत में मिला था। जांच के दौरान शव की पहचान गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े निवासी पोटिया चौक, दुर्ग के रूप में हुई। वह 19 सितंबर की रात घर से खाना खाने निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई।

पुलिस की जांच में सामने आया कि गंगोत्री जांगड़े नौकरी लगवाने के नाम पर दो लोगों को पिछले कई महीनों से रकम दे रही थी। जब नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपियों को चेतावनी दी कि वह शिकायत करेगी। इस डर से आरोपी ने गंगोत्री की हत्या की साजिश रची और अपने साथी निर्भय जांगड़े को एक लाख रुपये देकर हत्या के लिए तैयार किया। रकम बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी।

19 सितंबर की रात गंगोत्री को ढाबा चलने का झांसा देकर बुलाया गया। फिर टेमरी गांव ले जाकर उसका गला बेल्ट और चुनरी से घोंट दिया गया और पहचान छुपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। हत्या के बाद आरोपी गंगोत्री का मोबाइल और सामान लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने हत्या में शामिल निर्भय जांगड़े (19 वर्ष), जयदीप साहू (19 वर्ष), मनीष बंजारे (19 वर्ष), पवन कुमार सिंह (18 वर्ष), हेमलता बंजारे (38 वर्ष) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

नाम आरोपी-

1. निर्भय जांगडे उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ़

2. जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग

3.मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग

4. पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई 04.

5. हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई

6. विधि से संघर्षरत बालक