मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे भिलाई के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे भिलाई के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

राजनांदगांव। शनिवार सुबह डोंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर लौट रहे भिलाई के दो युवकों की मालवाहक वाहन से भिड़ंत में मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे मुंदगांव के पास हुआ, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार टाटा योद्धा मालवाहक वाहन ने उनकी स्पोर्ट्स बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमित साहनी (निवासी कृष्णा नगर, भिलाई) और सचिन यादव (निवासी कुरूद, भिलाई) के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 22 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक से डोंगरगढ़ दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे मालवाहक वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन को जब्त कर लिया है। फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में दबिश शुरू कर दी है।