बीएमएस ने किया कैफेटेरिया पर्क्स 26.5% के स्वीकृति हेतु अधिसूचना का विरोध
भिलाई। बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक से मुलाकात कर पर्क्स पर प्रबंधन द्वारा अंतिम तिथि 18 अगस्त 2022 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 30 अगस्त 2022 करने की मांग की जिसे मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक निशा सोनी ने आश्वासन दिया कि लगभग 11हजार लोगों ने आन लाइन सबमिट नही किया है कुछ समय हम आज चर्चा कर अवश्य देंगे और इसे अगले महीना फिर 1 तारीख से लेकर 20 तारीख तक जो लोग ऑनलाइन सबमिट नहीं कर पाए उन्हें पुनः मौका दिया जाएगा।इस विषय में कर्मचारियों को इंटरनेट माध्यम से व्हाट्सएप के माध्यम से पर्सनल के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी बीएमएस ने मुख्य महाप्रबंधक वित्त से भी मुलाकात कर कर्मचारियों के पर्क्स विषय पर पोर्टल में दर्शाए गए प्रखंड की विस्तृत जानकारी टैक्सेबल एवं नान टैक्सेबल प्रतिशत सहित देने हेतु ज्ञापन दिया विदित हो कि ई सहयोग पोर्टल में कर्मचारियों को पर्क्स विषय पर विस्तृत जानकारी नहीं होने कारण उन्हें विभिन्न प्रखंडों में टैक्सेबल एवं नॉनटैक्सेबल को चुनने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः ई सहयोग पोर्टल मे अधिकारियों के तर्ज विभिन्न प्रखंडों को प्रतिशत के आधार पर टैक्सेबल एवं नॉनटैक्सेबल दर्शाया जाए ताकि उक्त विषय पर कर्मचारियों को पर्क्स भरने मे सुविधा हो सके। भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु नेतृत्व में कार्यपालक निदेशक कार्मिक और प्रशासन के नाम भी ज्ञापन देकर आईआर में कैफेटेरिया पर्क्स 26.5% के स्वीकृति हेतु अधिसूचना का विरोध किया। कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने कहा कि अधिसूचना पत्रांक संख्या 51/ 22 दिनांक 12 अगस्त को जारी की गई है यह कर्मचारी को गुमराह कर उनके अधिकार को दबाने का कार्य करने वाला है भिलाई इस्पात मजदूर संघ इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है प्रबंधक से आग्रह है कि सूचना को निरस्त किया जाए अथवा कैफेटेरिया 26.5 %प्रोविजनल पर्क्स लिखा जाना चाहिए इसमें कुछ भी पहल करना है तो एनजेसीएस में सभी प्रतिभागियों के हस्ताक्षर से समझौता कर कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने कहा कि सेल के सभी कर्मचारियों से निवेदन है कि चुंकि आपके वेतन में कैफेटेरिया 26.5% प्राविजनल पर्क्स का भुगतान किया गया है। इसमें कुछ टेक्सेबल है कुछ नॉन टेक्सेबल है। टेक्सेबल पर्क्स पर अपना ऑनलाइन ऑप्शन देना है। यह ऑप्शन 26.5% पर्क्स पर ही अभी कैलकुलेट किया गया है। कल पर्क्स बढ़ सकता है इसलिए प्रबन्धन द्वारा जारी अधिसूचना में कैफेटेरिया 26.5% प्राविजनल पर्क्स लिखा हो तो कर्मचारियों की सहमति प्राविजनल पर्क्स पर टैक्सेबल ऑप्शन देने में कोई रुकावट पैदा नहीं होनी चाहिए। भारतीय मजदूर संघ की यूनियन कर्मचारियों के पक्ष में प्रबन्धन को पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई है।