जामुल में सट्टा खिलाते एक पकड़ा गया
जामुल। जामुल पुलिस ने शनिवार को सट्टा खिलाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 4 के तहत अपराध दर्ज कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की ग्राम नारधा बस्ती में नीम पेड़ के नीचे अरूण नामक व्यक्ति सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर ग्राम नारधा बस्ती पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। पुलिस को देखकर सट्टा पट्टी खेलने वाले भाग गये। मौके पर अरूण कुर्रे पिता स्व. दीनदयाल कुर्रे उम्र 37 साल निवासी ग्राम नारधा थाना जामुल को रूपये पैसो का दांव लगवा कर सट्टा पट्टी अंक लिखते जुआ खिलाते पाया व पकड़ा गया। मौके पर आरोपी के कब्जे से 04 नग कागज के टुकड़े में अंकों में लिखा सट्टा पट्टी पर्ची व नगदी रकम 1750 रूपये एवं 1 नग नीली स्याही वाला डाट पेन जब्त किया गया है।