अपहृत नाबालिग लड़की को सुपेला पुलिस ने बिहार किया बरामद, आरोपी को भेजा जेल
भिलाई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत सुपेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपहृत नाबालिक बालिका को नालंदा बिहार से बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि थाना सुपेला में अपहृता बालिका के परिजन के द्वारा दिनांक 04.11.2022 को गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जो थाना सुपेला में धारा 363 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। चूकि मामला नाबालिक बालिका से संबंधित था। इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश प्राप्त थे। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा द्वारा विशेष टीम घटित कर टेक्नीकल साक्ष्य, काल डिटेल, टावर लोकेशन एवं मेन्युल इन्फॉरमेशन को खंगालना शुरू किया जिसमें अपहृता का टावर लोकेशन नालंदा बिहार का मिलने से तत्काल पुलिस पार्टी नालंदा बिहार पहुंचकर किराये के माकन में रखे अपहृता को अभिनाष के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया। मामले में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म होना पाये जाने से दुष्कर्म करने वाले आरोपी अभिनाष गुप्ता को आज दिनांक 27.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, प्र.आर. पंकज चौबे, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक विकास तिवारी, म.आर. दिप्ती चन्द्रकार का विशेष योगदान रहा।
अपराध क्रमांक - 1107/2022
धारा - 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट
नाम आरोपी - अभिनाष गुप्ता उम्र 20 साल निवासी आजाद चौक थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)