पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट कर बंधक बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मारपीट कर बंधक बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने प्रार्थी को जबरन कार में बैठाकर बंधक बनाया और मारपीट कर उसकी स्कूटी व मोबाइल छीन लिया था।

मामला 26 सितंबर का है, जब प्रार्थी रविन्द्र यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वाहन मालिक विक्रम सिंह, उसका मुंशी इरफान अहमद और मिस्त्री मंदीप सिंह उसे जबरदस्ती थार कार में बैठाकर हथखोज स्थित गोदाम ले गए। वहां उसे कमरे में बंद कर हाथ-मुक्कों और बेल्ट से पीटा गया। आरोपियों ने उसका मोबाइल, लाइसेंस, आधार, पैन कार्ड और कपड़े छीन लिए। इतना ही नहीं, धमकाकर उसकी पत्नी को फोन करने को मजबूर किया गया और घर से स्कूटी मंगवाई गई। जब उसका साला स्कूटी लेकर पहुंचा, तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट कर स्कूटी छीन ली।

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। किसी तरह रात में मौका देखकर वह वहां से भाग निकला।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई ने अपराध क्रमांक 371/2025 धारा 140(3), 309(3), 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के बाद आरोपियों विक्रम सिंह (41 वर्ष), इरफान अहमद (47 वर्ष) और मंदीप सिंह (31 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई स्कूटी और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि बाबूलाल साहू और आरक्षक बंटी सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी 

1. हरप्रीत सिंह उर्फ विक्रम कुलदीप सिंह उम्र 41 साल पता बोरसी कदमप्लाजा मधुबन नगर भोला किराना दुकान थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग छ0ग0,

2. इरफान अहमद पिता स्व0 अब्दुल सलिम अहमद उम्र 47 साल निवासी एलआईजी 293 हुडको थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग।

3. मंदीप सिंह पिता भीखम सिंह उम्र 31 साल निवासी शीतला पारा हथखोज रंजित ठाकुर का मकान थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग