आयुर्वेद दिवस पर आयुष सोसाइटी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर

आयुर्वेद दिवस पर आयुष सोसाइटी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर

भिलाई। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर Ayush Society of Clinical Ayurved द्वारा लुचकी पारा, शिव मंदिर परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. मणी शर्मा, डॉ. टी. डी. सिन्हा, डॉ. शेखर ताम्रकार और डॉ. श्रद्धा चुघ ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया।

शिविर में आने वाले मरीजों की शुगर जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस अवसर पर डाबर और हिमालय फार्म ने औषधियों का सहयोग प्रदान किया। शिविर आयोजन में क्षेत्र के पार्षद श्री जितेन्द्र ताम्रकार का विशेष योगदान रहा।

आयुष सोसाइटी समय-समय पर ऐसे सामाजिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करती रही है। संस्था का उद्देश्य लोगों को अपने खान-पान और जीवनशैली में आयुर्वेद को शामिल करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि समाज को बढ़ती बीमारियों से बचाकर स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर किया जा सके।