अंडर ब्रिज बनाने सुपेला रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद
भिलाई। सुपेला रेल्वे क्रासिंग पर अण्डर ब्रिज बनाया जाना शासन के द्वारा प्रस्तावित है। जिस पर आज गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात)एवं निर्माण ऐजेंसी के द्वारा संयुक्त रूप से मौका मुआयना किया गया जिस पर राज्य शासन द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2022 के प्रातः 07.00 बजे से क्रासिंग के दोनो ओर बेरिकेटिंग कर रेल्वे क्रासिंग को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके पश्चात निर्माण ऐजेन्सी द्वारा कार्य प्रारंभ किया जावेगा। साथ ही निर्माण ऐजेंसी को बेरिकेटिंग स्थल पर उचित प्रकाश व्यवस्था एवं सूचनात्मक संकेत बोर्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। यातायात पुलिस दुर्ग ने बयान जारी किया - सभी वाहन चालको से अपील करती है कि असुविधा से बचने के लिए दिनांक 16 अगस्त 2022 से सेक्टर की ओर जाने-आने के लिए चंद्रामौर्या अण्डर ब्रिज, प्रिदर्शनीय अण्डर ब्रिज, पावर हाउस अण्डर ब्रिज-ओवर ब्रिज तथा नेहरू नगर अण्डर ब्रिज-ओवर ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।