हत्या का फरार मुख्य आरोपी भाजयुमो नेता विशाखापट्टनम से गिरफ्तार

हत्या का फरार मुख्य आरोपी भाजयुमो नेता विशाखापट्टनम से गिरफ्तार

भिलाई(असं)। छावनी थाना क्षेत्रांतर्गत हत्या के मामले में फरार चल रहे भाजयुमो के महामंत्री लोकेश पाण्डेय को पुलिस ने विशाखापट्टनम गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्थ्या प्रकरण के एक आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 19 जून  को प्रार्थी शुभदीप सिंह पिता पपिंदर सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी कैम्प 1 सुभाष चौक, बी.एस.पी. स्कूल के सामने भिलाई जिला दुर्ग ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज करायी कि टिम्पू, सोना, चिंकू एवं अन्य साथी सभी निवासी बिहारी मोहल्ला तालाब के पास भिलाई के द्वारा इसे और इसके साथी मृतक रंजीत सिंह को पुरानी रंजीश की वजह से गाली गलौच कर मारपीट करने लगे , विरोध करने पर सभी एक रॉय होकर बेस बल्ला , धारदार हथियार एवं हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला किये। प्रार्थी जान बचाकर भागा किन्तु उसके साथी मृतक रंजीत सिंह की टिम्पू, सोना , चिंकू एवं अन्य साथीयों के द्वारा हत्या कर दी गयी कि रिपोर्ट पर थाना छावनी में धारा 294, 506, 323, 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए 6 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन रामनगर लोकभारती स्कूल के पास निवासी भाजयुमो महामंत्री लोकेश पाण्डेय और निखिल फरार चल रहा था। इसमें में से पुलिस ने लोकेश पाण्डेय को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वहीं निखिल अब भी फरार है। आरोपी लोकेश पाण्डेय के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की फॉर्चूनर कार क्रमांक सीजी 07 सीई 0017 को बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना छावनी से सउनि अजय सिंह व एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, रमेश पाण्डेय, अमित दूबे, अरविंद मिश्रा, विक्रान्त कुमार, सत्येंद्र मंढरीया, एवन बंछोर, अनिल सिंह, राकेश अन्ना, डी प्रकाश की उल्लेखनीय भूमिका रही।