संडे मार्केट की सैकड़ों दुकान जमींदोज

अवैध कब्जों पर चला निगम का बुलडोजर

संडे मार्केट की सैकड़ों दुकान जमींदोज

भिलाई नगर। रविवार को सुपेला चौक से गदा चौक की ओर जाने वाली मार्ग में व्यापारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया । रविवार की सुबह 4:00 बजे से कार्रवाई शुरू की गई जो कि शाम तक चलने की उम्मीद है। व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई थी। अब सुपेला चौक से गदा चौक, अवंतीबाई चौक और वैशाली नगर की तरफ जाने वालों को परेशानी नहीं होगी।

निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने इसके लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अजय भसीन प्रदेश महामंत्री, गार्गी शंकर मिश्र भिलाई अध्यक्ष, सतीश चोपड़ा भिलाई चेंबर एवं सुनील मिश्रा कार्यालय प्रभारी आदि के साथ बैठक भी की है। चैंबर के पदाधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की इस कार्रवाई में पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही है। निगमायुक्त ने कहा कि शहर की ट्रैफिक को व्यवस्थित करने की दिशा में सुपेला संडे मार्केट पर कार्यवाही करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने जोन क्रमांक 1 एवं जोन क्रमांक 2 के जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़ एवं पूजा पिल्ले तथा राजस्व अधिकारी एनआर रत्नेश को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वही आयुक्त ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव से भी पुलिस बल की मांग की है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। रविवार के दिन सुबह से ही यहां पर अव्यवस्थित एवं विभिन्न तरीके के दुकान लगाने के कारण पूरा रास्ता दिन भर के लिए जाम हो जाता है। आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।