भिलाई में 12वीं की छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भिलाई। भट्ठी थाना अंतर्गत बीती रात एक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं है और पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। भट्ठी थाना टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि सड़क-7 सेक्टर-4 निवासी संदीप सिंह (18वर्ष) ने बीती रात अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को मरच्युरी भेजा। टीआई ने बताया कि मृतक 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। उसके पास से कोई सुसाइडल नोट भी नहीं मिला है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।