नकबजनी के 5 मामलों का खुलासा, 6 गिरफ्तार
8 लाख का सामान बरामद
भिलाई। जिले में लगातार घटित रही चोरी नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा माल - मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी के दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) अभिषेक झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रदीप सोरी, थाना मोहन नगर निरीक्षक केके वाजपेयी के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी।
विगत दिनों थाना पुलगांव क्षेत्र रसमड़ा, चिखली एवं थाना मोहन नगर क्षेत्र में सांई नगर उरला, संगम चौक उरला एवं सुंदर नगर उरला में नकबजनी की घटना घटित हुई थी , जिसमें सोने - चांदी के जेवरात , नगदी रकम , इलेक्ट्रॉनिक सामान व साड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर संबंधित थानों में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला की बाम्बे आवास उरला निवासी राम राव एवं अन्य साथी चोरी के सामान को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना एवं चोरी के कुछ सामान को आपस में बांटकर रखना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात व दैनिक उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया।
इन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
1. चंदु देशलहरे पिता भागीरथी देशलहरे 20 वर्ष सा.ब्लाक नं .31 . बॉम्बे आवास उरला।
2. अजय ठाकुर पिता राजेन्द्र ठाकुर 20 वर्ष सा . ब्लाक नं .05 बॉम्बे आवास उरला
3. दुर्गेश यादव पिता मनहरण यादव 24 वर्ष सा.ब्लाक नं . 16 बॉम्बे आवास उरला ।
4. गोलू उर्फ थनेश्वर पिता दशरथ देवांगन 21 वर्ष सा ब्रेड फैक्ट्री के पीछे बाम्बे आवास उरला ।
5. राम राव पिता रैना राव 36 वर्ष सा.ब्लाक नं .30 बॉम्बे आवास उरला ।
6. छोटू कौशल उर्फ विशाल महारा पिता मनराखन 22 वर्ष सा.ब्लाक नं . 31 बॉम्बे आवास उरला