दलितों के मुंह में मल डालने वाले आरोपियों पर लगा एनएसए, घर पर चलेगा बुलडोजर

दलितों के मुंह में मल डालने वाले आरोपियों पर लगा एनएसए, घर पर चलेगा बुलडोजर

  शिवपुरी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पेशाबकांड के बाद शिवपुरी में मानवता को शमर्सार करने वाली घटना घटी है। यहां दो दलित युवकों को चप्पलों की माला पहनाने के बाद उनके मुंह में मैला भर दिया गया। घटना को लेकर प्रदेश सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। इसकी जानकारी गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'शिवपुरी के नरवर में घटी घटना मानवता को शमर्सार करने वाली है। तालिबानी कृत्य जैसा है। सबसे ज्यादा घृणित बात यह है कि इसे दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों द्वारा प्रशासन को फोन किए गए। दलित व्यक्ति को जूते की माला पहनाई गई, उसके मुंह में मैला भरा गया और उसके बाद आमानुषित अत्याचार किए गए। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मैंने प्रशासन से कहा है कि इनपर एनएसए की कारर्वाई करें। अगर इन लोगों के अतिक्रमण हैं तो उसपर तुर्त बुलडोजर की कार्रवाई करें। हम इस तरह के कृत्यों को मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस मामले में आरोपी अजमल, आरिफ, शाहिद, इस्लाम और इस तरह के 6-7 हैं जिन्होंने इस कृत्य को अंजाम दिया है।'