गुरु पूर्णिमा पर कलाकारों ने दी नयनाभिराम प्रस्तुति

साई चक्रवर्ती के निर्देश में हुआ आयोजन

गुरु पूर्णिमा पर कलाकारों ने दी नयनाभिराम प्रस्तुति

भिलाई। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सांई धाम कुम्हारी में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रारंभ में सांई बाबा सभी देवी-देवताओं की पूजा की गई। तपश्चात रायपुर की विभूति कर्मकार, दिशा कर्मकार, रिया कर्मकार द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुदी दी गई। कोलकाता के प्रख्यात महिला कलाकार पायल नंदी द्वारा सैक्सोफोन वादन तथा गायक कलाकार सोमनाथ दास द्वारा प्रस्तुती दी गई। 
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन एवं निर्देशन जेएमसी  लाइव बैंड के संगीत निर्देशक तथा सिंथेसाइजर वादक साई चक्रवर्ती ने किया। गिटार में पार्थो चक्रवर्ती, सौम्य चक्रवर्ती, कीबोर्ड नवीन साहू, आॅक्टोपैड में बी डी आमोश, अल्फ्रेड लुइस, हैंडसोनिक तथा ढोलक हुपेंद्र हिरवानी ने  संगत किया। कार्यक्रम का संचालन अंचल के प्रख्यात रंगकर्मी, कवि, गायक नीतेश कुमार ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का डिजाइन तथा डायरेक्शन अंचल के ख्यातिप्राप्त संगीत निर्देशक वरुण चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर सांई धाम  के बाबाजी का भक्तों तथा शिष्यों ने गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पूजन के दरम्यान गौतमी चक्रवर्ती तथा लखेश्वर साहू ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। बाबाजी ने सभी भक्तों तथा कलाकारों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार भी प्रदान किए। दो दिनों तक चली इस आयोजन में  हजारों के संख्या में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा भोग प्रसाद भी ग्रहण किया।