मध्यप्रदेश में स्कूली बच्चे का अपहरण कर 50 लाख फिरौती की मांग, छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया अपतरणकर्ता रिश्तेदार
सीसीटूवी फुटेज से पुलिस को मिली सफलता
शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल में दूर के रिश्तेदार (यूपी इलाहाबाद के रहने वाले) एक रिटायर्डकर्मी द्वारा 5 साल के बच्चे को स्कूल से अगवा कर 50 लाख के फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल से बच्चे का अपहरण की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मोबाइल ट्रेस कर किडनैपर को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस किडनैपर की चंगुल से बच्चे को छुड़ाकर सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कोतवाली अंतर्गत वार्ड नं 7 के रहने वाले 5 साल का बच्चा अभिनव मिश्रा ज्ञानोदय स्कूल में क्लास 1 में पढ़ता है। रोज की तरह आज भी स्कूल गया, तभी दूर के रिश्तेदार मूलचंद उर्फ बाबा बच्चे को स्कूल से किडनैप कर छत्तीसगढ़ चला गया। इस दौरान किडनैपर परिजनों से 50 लाख रुपए की डिमांड करता रहा। अपहरण की जनाकारी लगते ही बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रिश्तेदार किडनैपर मूलचंद उर्फ बाबा के खिलाफ किडनैप की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई। साथ ही स्कूल से अगवा करने की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज व साइबर सेल की मदद से किडनैपर के मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर कोतवाली पुलिस ने किडनैपर को छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।