शादी से मना करने पर मौसेरी बहन की हत्या, युवक ने लोहे की रॉड से सिर पर किए कई वार

शादी से मना करने पर मौसेरी बहन की हत्या, युवक ने लोहे की रॉड से सिर पर किए कई वार

दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार सुबह मौसेरी बहन नरगिस की हत्या करने वाला इरफान उसे बचपन से पसंद करता था। वह नरगिस से प्यार करने लगा था। बड़ा होने पर वह उससे शादी करना चाहता था। नरगिस व उसके परिजन भी शादी के लिए तैयार थे, लेकिन बीएससी करने के बावजूद आरोपी इरफान बेरोजगार था। वह कोई काम नहीं करता था। बेरोजगार होने पर नरगिस व उसके परिजनों ने शादी करने से इन्कार कर दिया। इस पर इरफान परेशान रहने लगा। वह नरगिस को फोन व पीछा कर परेशान करने लगा। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना पर दुख जताया है।

दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नरगिस व उसके परिजनों ने 6 महीने पहले शादी करने से इन्कार किया था। इरफान संगम विहार के के-२ ब्लाॅक में रहता है, नरगिस भी यहीं की निवासी थी। नरगिस ने इरफान को मोबाइल व व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया था। इससे वह बहुत ज्यादा परेशान हो गया। वह नरगिस से शादी करने के लिए फूड डिलीवरी बॉय की नौकरी करने लगा। नौकरी मिलने के बावजूद नरगिस ने उससे शादी करने से मना कर दिया। ऐसे में उसने नरगिस की हत्या की साजिश रच ली। वह रॉड लेकर घूमने लगा। आरोपी मालवीय नगर में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह नरगिस उसे पार्क के पास मिल गई। इरफान उसे बात करने के लिए पार्क में ले गया। यहां पर भी नरगिस ने शादी करने से इन्कार दिया। इस पर इरफान ने रॉड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। पुलिस ने नरगिस के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में समय लगेगा, मगर पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों ने सिर में चोट के कई सारे निशान होने होने की बात कही है।