जली हुई कार में मिली लाश, दुर्घटना के बाद नहीं निकल पाया था
रायपुर: माना धनेली के पास संदिग्ध हालत में एक जली हुई कार मिली है. कार में एक जली हुई लाश भी मिली है. मृतक की पहचान चंद्रशेखर सिंह निवासी शदाणी दरबार के रूप में पहचान हुई है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है. पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का शिकार हुई कार में आग लग गई और भीतर बैठे शख्स को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला.