दुर्ग ब्रेकिंग : ऑटो पलटने से आत्मानंद स्कूल के कई बच्चे घायल, सूचना मिलते ही गृहमंत्री पहुंचे अस्पताल
दुर्ग-आशीष शुक्ला। जिले में मंगलवार की सुबह स्कूल वैन ई रिक्शा पलटने से कई स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अस्पताल पहुंचकर बच्चों की कुशलक्षेम जाना तथा डॉक्टरों से बेहतर इलाज की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार निकुम स्थित आत्मानंद स्कूल बच्चे सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। तीन चक्का वाला वैन पलटने से यह हादास हुआ है। घटना करीब सुबह 6.30 बजे का बताया जाता है। स्कूल वैन पलटने से करीब 10 से 12 बच्चे घायल हो गए हैं। घायल बच्चे तिरगा झोला व आसपास गांव के बताए जाते हैं। बच्चों को इलाज के जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया। सूचना मिलते गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू घायल बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे। सूत्र ने बताया कि स्कूल जाते समय सभी बच्चे शोर मचा रहे थे जिसे ड्राइवर द्वारा पीछे पलट कर रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान ई-रिक्शा सड़क से नीचे उतर गई और सड़क पर चढ़ने के प्रयास में पलट गई।
अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि आज सुबह ई रिक्शा से सभी बच्चे रोज की तरह स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रहे थे। सभी बच्चे प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के है। ग्राम तिरगा एवं ग्राम खुर्सीपार के मध्य मुख्य मार्ग पर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें सवार 11 में से 9 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए दुर्ग जिला चिकित्सालय में लाया गया है । कुछ बच्चों को गंभीर चोट एवं कुछ को मामूली खरोचे आई है। सभी का उपचार किया जा रहा है।
घायल बच्चों में हरपीत बेल चंदन पिता हिमाचल बेल चंदन 13 वर्ष ग्राम तिरगा, कुमारी निधि देशमुख पिता योगेश्वर देशमुख 11 वर्ष ग्राम तिरगा, कुमारी गुंजन पिता रोहित दिल्लीवार 11 वर्ष ग्राम तिरंगा, कुमारी देविशी बेलचंदन पिता मनीष बेलचंदन 10 वर्ष ग्राम झोला, कुमारी आदिति साहू पिता धन सिंह साहू 6 वर्ष ग्राम झोला, भावेश बेलचंदन पिता दीपक बेलचंदन 9 वर्ष ग्राम तिरगा, तुषार देशमुख पिता कमलेश देशमुख 10 वर्ष ग्राम तिरगा, वरुण बल चंदन पिता हिमाचल बेलचंदन 9 वर्ष ग्राम तिरगा, विपुल बेल चंदन पिता मनीष बेल चंदन ग्राम झोला को चोटें आई हैं । इसके अलावा दो अन्य बच्चे सवार थे। जिन्हें कोई चोटें नहीं आई है। फिलहाल सभी घायल बच्चों का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में जारी है जहां घटना की जानकारी होते ही सभी पलक भी पहुंच गए हैं।